धनसिंह—समीक्षा न्यूज
ग़ाज़ियाबाद। साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद एम०एम०एच० कॉलिज ग़ाज़ियाबाद के द्वारा आज आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के सभागार में किया गया।प्रतियोगिता शुरू होने से पहले मां सरस्वती के चरणों में पुष्पर्पित कर दिप प्रज्वलन किया गया।आशुभाषण प्रतियोगिता में 35 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता की समन्वयक डॉ कल्पना दुबे ने प्रतियोगिता के नियम और आशुभाषण की समयावधी बताते हुए प्रतियोगिता शुरू की। निर्णायक मंडल में डॉ संजीत प्रताप सिंह, डॉ गीता शर्मा, डॉ दीप्ति रानी ने निष्पक्षता के साथ निर्णय किया।जिसमे टेकचंद एल एल बी तृतीय वर्ष, धर्मवीर सिंह बी एस सी द्वितीय वर्ष, अमित कुमार बी ए तृतीय वर्ष ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया,और शेखर कुमार बी ए द्वितीय वर्ष,अन्नू गोस्वामी बी ए प्रथम वर्ष को सान्त्वना पुरस्कार दिया गया।साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद एम०एम०एच० कॉलिज ग़ाज़ियाबाद की संयोजिका डॉ ईशा शर्मा ने आगे होने वाली प्रतियोगिताओ के बारे में बताया और सभी विजेताओं को बधाई दी।प्रतियोगिता के मंच का संचालन कैफ खान और तेजस्विनी त्यागी ने किया।प्रतियोगिता में डॉ आभा दुबे, डॉ सुता कुमारी, डॉ अंजलि दत्त,डॉ अल्का व्यास,श्रीमती आरती सिंह ने सभी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया और प्रतियोगिता के विजेताओं को बधाई दी।
Comments
Post a Comment