समीक्षा न्यूज
लोनी। अखिल भारतीय अमन कमेटी उत्तर प्रदेश ने अपने कार्यालय इंद्रापुरी पर होली मिलन समारोह बड़ी ही शांति पूर्ण तरीके से हर्षोउल्लास के साथ मनाया ।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डॉ आर के सक्सेना जी ने समस्त पदाधिकारीगण और क्षेत्रवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और रंगों के इस पावन त्यौहार का महत्व बताते हुए जीवन में ख़ुश रहने का सन्देश दिया साथ ही सर्वधर्म समभाव की भावना रख कर सभी को समाज के प्रति समर्पित होने का भी सन्देश दिया । होली मिलन समारोह मे उपस्थित सभी पदाधिकारियो को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जी ने चन्दन का टीका लगा कर होली त्योहार मनाया l साथ ही समारोह में उपस्थित सभी पदाधिकारीगण, बीजेपी नेता, पार्टी के अन्य कार्यकर्तायों और क्षेत्रवासियों ने एक दूसरे को गुलाल रंग लगा कर होली का त्यौहार मनाया ।
इस पावन त्यौहार पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश कन्नौजिया जी, प्रदेश मुख्य महासचिव दीपांशु राय, प्रदेश महासचिव श्री राजेंद्र सक्सेना जी, गाजियाबाद जिला के उपाध्यक्ष श्री उत्तम वर्मा जी, महासचिव श्री मनीष माथुर जी, सहसचिव श्री महिपाल शर्मा जी, श्री विवेक मौर्य जी, श्रीमती शबाना अली जी, कानूनी सलाहकार श्री शैलेंद्र यादव जी, वरिष्ठ सदस्य श्री मामचंद जी, विकास कुञ्ज के वार्ड अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार जी, वार्ड उपाध्यक्ष श्री अमित कुमार जी, बीजेपी नेता श्री सर्वेश शर्मा जी, श्री संजीव शर्मा जी, श्री सुनील फौजी जी, श्री कृष्ण बंसल जी, श्री जीतेन्द्र मूगा जी, नवयुवक चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक श्री राजेश्वर सिंह जी, पार्टी के अन्य कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment