राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित



समीक्षा न्यूज 

फूलों की वर्षा कर मनाई होली राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना द्वारा होली मिलन समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने फूलों का हार चंदन तिलक लगाकर एक दूसरे का स्वागत किया व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चंदेल को वह जुम्मन लाल प्रधान जी संरक्षक को मिठाई का डब्बा देकर फूलों का हार पहनाकर,कर कार्यकर्ताओं ने आशीर्वाद लिया चंदेल जी ने संबोधित करते हुए बताया की होली रंगों का भाईचारा का त्योहार है इसको हम सब लोगों को मिलकर मनाना चाहिए और पिछले सब मनमुटाव को खत्म करते हुए साथ रहकर इस त्यौहार को मनाना  चाहिए अनिल चुड़ियाला कारवां अध्यक्ष ने कहा की हमें अपनों से बड़ों का आदर करना चाहिए और छोटू को प्यार करना चाहिए और बराबर के साथियों को गले लगा कर इस त्यौहार को खुशी के साथ मनाना चाहिए राहुल टाक महामंत्री ने आए हुए सभी अतिथियों का रसगुल्ले खिला कर मीठा मुंह कर आया इस मौके  एमसीडी पर्यावरण सहायक यूनियन पूर्वी दिल्ली अध्यक्ष मोहनी चंदेल का भी राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना के कार्यकर्ताओं ने फूलों का हार पहना कर चंदन तिलक लगाकर स्वागत किया वह उनकी शादी की सालगिरह की मुबारकबाद दी चंदेल जी ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया मौजूद रहे जुम्मन लाल प्रधान जी संरक्षक सुरेंद्र सिंह चंदेल अध्यक्ष राहुल टाक महामंत्री प्रमोद मेहरोलिया दिल्ली प्रदेश सचिव राहुल चंदेल कार्यालय सचिव राहुल बाल ट्रेन आशीष भगवान दास

Comments