पैठ बाजार में अनियमितता के चलते पार्षद और चौकी प्रभारी को दिया ज्ञापन



धनसिंह-समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। साप्ताहिक पैठ बाजार रेहड़ी पटरी स्व मजदूर संघ गाजियाबाद के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह एंव महामंत्री प्रदीप कुमार के नेतृत्व चौकी प्रभारी शालीमार गार्डन एवं पार्षद वार्ड 73 सुनीता रेड्डी पत्नी पवन रेड्डी को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कहा गया कि शालीमार गार्डन में रविवार लगने वाले साप्ताहिक पैठ बाजार के दौरान मार्ग पर आवागमन सकुशल संचालित कराने तथा दुकानों नियमानुसार सड़क से पीछे निर्धारित दूरी पर लगवाने एवं दुकानों के सामने अवैध व अनियमित तरीके से ठेली लगाकर जाम लगाने वालों को रोकने के लिए उचित कार्यवाही करें। 

इस ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से सतवीर सैन, मनोज राय, अमर सिंह, संजय सिंह, बबलू, दीपक, रूस्तम, निर्दोष सिंह, आस मौहम्मद, कदीम सहित पैठ बाजार लगाने वाले लोग मौजूद रहे।

Comments