धनसिंह—समीक्षा न्यूज
"एब्लेज प्रोडक्शन एंड डांस स्टूडियो के सौजन्य से डांस एवं फैशन शो का आयोजन"
गौतमबुद्ध नगर : पिंक सिटी रोड विद्या नगर स्थित सैंट हुड कॉन्वेंट स्कूल में एब्लेज प्रोडक्शन एंड डांस स्टूडियो के डायरेक्टर प्रदीप कुमार ,कली चौधरी,रेखा के सौजन्य से ऑल इंडिया डांस प्रतियोगिता और मॉडलिंग के मेकअप आर्टिस्ट डिजाइनर वंदना एवं योगेश निगम के सौजन्य से फैशन शो का आयोजन किया गया दोनों ही प्रतियोगिताओं के लिए जज के रूप में डांस और फैशन शो के दिग्गज नदीम, अरमान,अर्जुन सर रहे । कार्यक्रम में हरियाणा, मथुरा, आगरा, दिल्ली , एनसीआर, नोएडा , ग्रेटर नोएडा आदि के बच्चों ने सोलो,ग्रुप ,ड्यूट प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कार्यक्रम में दादरी विधायक तेजपाल नागर पुत्र दीपक नागर,चेयरमैन गीता पंडित , पूर्व वित्त लेखा अधिकारी एचके शर्मा , अशोक पंडित जी डॉ रेनू अवाना, सुशीला अवाना, सैंट हुड कॉन्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ आशा शर्मा, निदेशक संदीप शर्मा, गाजियाबाद डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन की प्रेसिडेंट हेमलता शिशौदिया एवं एब्लेज डान्स ग्रुप के राजीव, नितिन ,शिवम, आकाश , वंश , गौरव ,हिमांशु, पुष्पेंद्र, सिकंदर ,कैमरामैन संजय विश्वास आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment