ईदगाह के पास अवैध रूप से कूडे के टैम्पो खडे कराये जाने के विरोध में जिला ​अधिकारी को भेजा ज्ञापन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज      

गाजियाबाद। नगर निगम गाजियाबाद के वार्ड —93 के पार्षद आरिफ मलिक ने जिला अधिकारी गाजियाबाद को ज्ञापन भेजा जिसमे कहा गया कि नगर निगम के वार्ड-93 में स्थित कैला भट्टा स्थित कैला जनरल स्कूल के सामने ईदगाह के बराबर में जो नगर निगम की बाउण्ड्री वाल जमीन पड़ी है उस पर ठेकेदार द्वारा अधिकारियो से साठ गांठ कर अवैध रूप से कूडे के टैम्पो खडे कराये जा रहे है जिसके कारण स्कूल में पढने वाले बच्चो को भयंकर बीमारी लगने का खतरा बना हुआ है साथ ही यहां पर जिला गाजियाबाद की ईदगाह है जहां पर बहुत अधिक तादात मेें लोगों का इबादत करने के लिए आना लगा रहता है। जिसके कारण क्षेत्र मेें भारी रोष एवं तनाव व्याप्त है तथा भी कोई अप्रिय घटना होने की आशंका बनी रहती है। आपसे निवेदन है उपरोक्त स्थल से अवैध रूप से खडे किये जा रहे कचरे के टैम्पो हटवाते हूए नगर निगम की इस जमीन पर महिलाओं व बच्चियों के लिए एक सुन्दर पार्क का निर्माण कराने हेतु माननीय नगर आयुक्त/माननीय महापौर को निर्देशित करने की कृपा करें। इसके लिए क्षेत्र की जनता सदैव आपकी आभारी रहेगी।

Comments