गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने दिया शिक्षा मंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा नो डिटेंशन पालिसी के तहत कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को बिना परीक्षा के अगली क्लास में प्रमोट करने का आदेश जारी करने के लिए शिक्षामंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा ज्ञापन।  के माध्य्म से प्रदेश के शिक्षा मंत्री जी से बताया गया कि उत्तर प्रदेश के समस्त अभिभावको और छात्र / छात्राओ के हितों को ध्यान में रखते हुये गजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन आपसे अनुरोध करना चाहती है।  इस कोरोना वैश्विक महामारी के कारण लगभग 11 महीने से प्रदेश के सभी स्कूल पूर्णतया बंद रहे। पाठ्यक्रम को पूर्ण करने के लिए छात्र / छात्राओ द्वारा ऑन लाइन शिक्षा ग्रहण की गई, परंतु निजी स्कूलों की मनमानियों और संसाधनों के अभावो के चलते लगभग 56% छात्र / छात्राओं को ऑन लाइन शिक्षा से भी वंचित भी रहना पड़ा। इन परिस्थितियों के कारण अभिभावक और बच्चे दोनों ही मानसिक तनाव में हैं। इसलिये  एसोसिएशन आपसे अनुरोध करती है कि विद्यार्थियों के भविष्य एवं इस महामारी के कारण उत्पन्न हुई विभिन्न व्यधियों एवं उनकी मनोस्थिति को ध्यान में रखते हुये शिक्षा के अधिकार अधिनियम (2009) के अहम हिस्सा "नो डिटेंशन पालिसी" के तहत कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को बिना परीक्षा के ही अगली क्लास में प्रमोट करने का आदेश अतिशीघ्र जारी किया जाए। साथ ही एसोसिएशन ने अभी कुछ दिन पहले जारी किये गए आदेश का भी हवाला प्रदेश के शिक्षामंत्री को दिया।  जिसमे दिल्ली सरकार द्वारा दिनाँक 02/03/2021 को सर्कुलर संख्या DE/5/43/04exam/16-17/part -1 / 251-259 के माध्य्म से दिल्ली के सभी सरकारी एवं गैरसरकारी स्कूलो को कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को अगली क्लास में प्रमोट करने का आदेश जारी किया जा चुका है। 

जीपीए ने कहा जब दिल्ली सरकार द्वारा अपने बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुये कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का आदेश दिया जा सकता है।  तो फिर प्रदेश सरकार द्वारा ऐसा आदेश क्यो नही निकाला जा सकता है।  जीपीए ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री जी से अनुरोड किया है कि उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा भी कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को नो डिटेंशन पालिसी के तहत अगली कक्षा में प्रमोट करने का आदेश अतिशीघ्र जारी किया जाये।  जिससे कि बच्चों और अभिभावको का मानसिक तनाव कम किया जा सके । इस मौके पर विनय कक्कड़ , संजय शर्मा , कौशल ठाकुर , नरेश कसोना , कौशलेन्द्र सिंह , जसवीर रावत , साधना सिंह , आदि मौजूद रहे।  

Comments