धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गौतमबुद्ध नगर : दादरी के प्यावली इंटर कॉलेज में प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ द्वारा दो दिवसीय तृतीय सोपान परीक्षा 5/3 /2021 से 6/3 /2021में आयोजित किया जा रहा है जिसमें राणा संग्राम सिंह इंटर कॉलेज, सैंट हुड कॉन्वेंट स्कूल ,जी आर ग्लोबल स्कूल, मिहिर भोज इंटर कॉलेज, नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज रोजा याकूबपुर आदि स्कूलों के स्काउट गाइड ने प्रतिभाग किया । शिविर में प्रथम दिवस जिला प्रशिक्षण आयुक्त राजकुमार शर्मा द्वारा स्काउट गाइड को प्रवेश परीक्षा आंदोलन, स्काउट प्रार्थना, झंडा गीत, झंडे ,सैल्यूट, बाएं हाथ मिलाना, आयु के आधार पर स्काउट गाइड का वर्गीकरण, प्रश्नावली ,प्रथम सोपान की जानकारी , बी0पी0 6 टैंट आदि का ज्ञान कराया गया । कार्यक्रम में स्काउट जिला सचिव शिव कुमार शर्मा जिला उपाध्यक्ष एवं आदर्श इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र शर्मा, राणा संग्राम इंटर कॉलेज राजकुमार शर्मा, सैंट हुड कॉन्वेंट स्कूल से एडवांस गाइड कैप्टन हेमलता शिशौदिया,डी०पी०एस० विद्युत नगर से भूपेंद्र सिंह रेनू पंवार, आदर्श इंटर कॉलेज से स्काउट मास्टर दीपक शर्मा ,लौकेश , जी ०आर० ग्लोबल से पंकज कुमार, स्काउट मास्टर दीपक कुमार , दीपा बॉस मिहिर भोज इंटर कॉलेज से विपिन हरित, नेहरू स्मारक से जितेंद्र कुमार ,जनता इंटर कॉलेज राजकुमार आदि मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment