धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। आने वाले त्यौहार होली/चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र टीला मोड़ में शांति एवं कानून व्यवस्था सुचारू रूप से रखने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र कुमार, ओमप्रकाश आर्य (थाना प्रभारी, टीला मोड़), डीवीएफ कोऑर्डिनेटर प्रवीण कुमार ने संयुक्त रूप से की। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र ने अपने सरल और मीठे स्वभाव से सभी को आवश्यक दिशानिर्देश बताएं एवं पब्लिक को पुलिस का मित्र बताया और सभी को ये भी बताया कि पुलिस जनता के सहयोग से ही एक अच्छे और स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकती है। एसपी सिटी सर ने बैठक में आये सभी संभ्रांत नागरिकों को बताया कि अपने आस पास, अपनी आडब्लूए और मौहल्ला सीमिति के माध्यम से कोविड़—19 के दृष्टिगत होली के अवसर पर लोगो को जागरूक होकर त्यौहार मनाने के लिए कहें। चुनाव के मद्देनजर भी किसी भी राजनीतिक प्रभाव में आकर कोई भी ऐसा काम न करें जिस से उनको खुद और समाज को हानि न पहुँचे।
Comments
Post a Comment