व्यापारियों एवं जवानों ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में राष्ट्रीय व्यापार मंडल हनुमान मंगलमय परिवार, परमार्थ समिति तथा मानवता की ओर एक कदम संस्था पदाधिकारियों द्वारा पदाधिकारियों द्वारा एनडीआरएफ कमांडेंट पीके तिवारी, पदाधिकारी एवं जवानों के साथ चंदन का टीका एवं प्राकृतिक रंग लगाकर पुष्प वर्षा कर के तथा मिठाई खिलाकर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया "भारत माता की जय" घोष के नारे से गुंजा एनडीआरएफ का कैंप। इस अवसर पर बटालियन कमांडेंट पीके तिवारी सभी अतिथियों का धन्यवाद अदा करते हुए बताया कि आप सभी समाज सेवी हमारे प्रांगण में आकर हमारा समय समय पर हौसला बढ़ाते रहते हो जिससे हमें देश सेवा करने में और भी बल मिलता है भविष्य में बड़े त्यौहार तथा उत्सव आप लोगों के साथ मनाए जाएंगे। इस कार्यक्रम का संचालन पीआरओ रहे वसंत पावडे द्वारा किया गया।

इस अवसर पर डॉ वीके शर्मा हनुमान वीके अग्रवाल अशोक भारतीय सौरभ जयसवाल प्रदीप चौधरी राजीव त्यागी मोहन सिंह रावत ने अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर डॉक्टर सुभाष शर्मा एके जैन नूर मोहम्मद अमित चौहान बालकिशन गुप्ता वीरेंद्र कंडेरे संजीव गोयल राकेश शर्मा सच्चिदानंद शर्मा संदीप त्यागी प्रदीप चौधरी वीरेंद्र कंडेरे राजेश वर्मा हिमांशु शर्मा तरुणीमा श्रीवास्तव प्रवीण चौधरी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Comments