हनुमान के साथ एनडीआरएफ कमांडेंट ने किया महाशिवरात्रि पर अभिषेक



धनसिंह—समीक्षा न्यूज        

 गाजियाबाद कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ के कमांडेंट पीके तिवारी, 15वीं बटालियन के कमांडेंट सुदेश कुमार दराल, पीआरओ वसंत पावडे समेत डॉ  बी के शर्मा हनुमान ने  महाशिवरात्रि के अवसर पर पौराणिक मंदिर भगवान दूधेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक करके भगवान  दूधेश्वर बाबा का आशीर्वाद लिया दूधेश्वरनाथ महादेव मठ मंदिर के पूर्व प्रवक्ता

डॉ बी के शर्मा हनुमान ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ  दोनों कमांडेंट का स्वागत किया।

विश्व प्रसिद्ध गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर में एनडीआरएफ के कमांडेंट तथा अन्य पदाधिकारियों द्वारा अभिषेक किया गया एवं देवों के देव महादेव से यह प्रार्थना की गई कि देश पर कोई भी बड़े संकट एवं आपदा ना आए


Comments