आशीष शर्मा की अध्यक्षता में डा.भीमराव अम्बेडकर की 130 वी जयंती धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाई गई।



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

मोदी नगर। शहर कांग्रेस कमेटी मोदीनगर के तत्वाधान मे शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा की अध्यक्षता में संविधान निर्माता भारत रत्न डा.भीमराव अम्बेडकर की 130 वी जयंती बस स्टैंड स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाई गई ।

इस अवसर पर सभी काग्रेंसजन ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया । 

इस अवसर पर शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा ने बाबा साहेब को नमन करते हुए कहा कि अगर भारत की रूह का निर्माण महात्मा गॉंधी ने किया, इसके शरीर का निर्माण सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किया तो इस देश के शरीर में प्राणों का संचार बाबा साहेब द्वारा लिखित संविधान के कारण ही हुआ है। देश को विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान सौंपने में सात सदस्यीय ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष बाबा साहेब की भूमिका प्रणम्य है।

इस मौके पर जिला महासचिव राधाकृष्ण शर्मा ने कहा कि  बाबा अंबेडकर जी द्वारा हमारे देश का संविधान लिखा गया उसी सविधान की बदौलत आज भारत  देश विश्व पटल पर अपनी अहम भूमिका निभा रहा है । लेकिन भाजपा सरकार हमारे देश के संविधान को बदलने का कार्य कर रही है। आज देश की भाजपा सरकार सविधान के विपरीत जाकर देश मे तानाशाही का महौल बना रहे है । 

इस अवसर पर शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा, जिलामहासचिव राधाकृष्ण शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, शारदा सैन, मंजु राणा, सेवादल कांग्रेस जिला सचिव सुरेश दौसा, पंकज सोई, नईम खान, रीतू, मुकुल शर्मा, दिनेश कुमार, सुनील वत्स, अजय कुमार सहित काग्रेंसजन मौजूद रहे।

Comments