192 पव्वे देशी शराब हरियाणा मार्का सहित शराब तस्कर को किया गिरफ्तार: एस आई विशाल सिंह

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। एसएसपी अमित पाठक द्वारा अपराध व अपराधियो के विरुद्ध जिले में अभियान चलाया जा रहा है एसएसपी अमित पाठक के आदेशों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही करते आ रहे थाना लोनी कोतवाली के अशोक विहार चौकी प्रभारी विशाल सिंह ने हैड कांस्टेबल नवाब अली व हैड कांस्टेबल नीरज के साथ मुखबीर की सूचना पर शराब की तस्करी करने वाला फैजान पुत्र नाजिर निवासी बेस्ट सिटी निठौरा रोड़ थाना लोनी गाजियाबाद को 192 पव्वे देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ गढ़ी सबलू रोड़ लष्मी गॉर्डन चौकी अशोक विहार से गिरफ्तार किया।

चौकी प्रभारी विशाल सिंह ने बताया अभियुक्त फैजान ने पूछताछ के दौरान बताया की साहब मैं पहले टैक्टर चलाता था काम बंद हो जाने की वजह से शराब की तस्करी शुरू करदी थी इसमे ज्यादा मुनाफा होने लगा तो शराब का काम सही लगने लगा 2 या 3 दिन हुए थे काम शुरू को लेकिन आपने मुझे पकड़ लिया म0आ0स0 432/2021 धारा 60/63 के तहत आवशयक कार्यवाही की जा रही है।





Comments