24 घंटे कोविड मरीजों की सेवा कर रही है 'लोनी विधायक हेल्प डेस्क





धनसिंह-समीक्षा न्यूज  

लोनी।  कोविड महामारी के कारण जनपद गाजियाबाद समेत लोनी में भी संक्रमण के बढ़ते स्तर को रोकने के लिए लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और उनकी टीम भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा, भाजपा कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर 24 घंटे लोनी और एनसीआर क्षेत्र में लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रही है। इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर स्वंय सोशल मीडिया और सभी फ़ोन कॉल पर नज़र बनाएं हुए है और स्वंय अस्पतालों को फ़ोन कर जरूरतमंदों की मदद कर रहे है। विधायक द्वारा भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा, भाजपा कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं की बनाई टीम होम आइसोलेशन वाले मरीजों को भोजन, दवाई, जरूरतमंदों को आक्सीजन सिलिंडर, प्लाज़्मा आदि की व्यवस्था कर रही है जिसकी चारों तरफ भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है। लोनी के एक निजी अस्पताल में रविवार देर रात ऑक्सीजन सिलिंडर खत्म होने पर विधायक ने स्वंय रात 2 बजे मामलें का संज्ञान लेकर गाजियाबाद से 8 सिलिंडर की व्यवस्था करवाई जिससे 20 से अधिक मरीजों की जान बच सकी। सिलिंडर समय पर अस्पताल पहुंचे इसके लिए विधायक हेल्प डेस्क के इंचार्ज पंडित ललित शर्मा ने स्वंय अस्पताल पहुंचकर गैस सिलिंडरों की डिलीवरी सुनिश्चित की। भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा ने बताया कि लोनी के माननीय विधायक जी लगातार हर जरूरतमंद की लोनी से लेकर गाजियाबाद यहां तक की सोशल मीडिया पर आने वाले अन्य स्थानों के लोगों द्वारा मदद की गुहार को सुन रहे है। विधायक जी और प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार 'विधायक कोविड हेल्प डेस्क' के कार्यकर्ता जरूरतमंदों तक भोजन, गैस सिलिंडर, प्लाज़्मा, दवाइयां लेकर पहुंच रहे है। हर एक प्राण की रक्षा हो यह हमारा ध्येय वाक्य है। जरूरत पड़ने पर अभी तक पूरे लोनी व अन्य स्थानों से सैकड़ों लोगों को ऑक्सिजन बेड, दर्जनों को वेंटिलेटर टीम के द्वारा दिलवाया जा चुका है। विधायक जी स्वंय पिछले 5 दिनों से दिन-रात जगकर एक कर्तव्यनिष्ठ जनप्रतिनिधि की तरह कार्य कर रहे है। उनकी सजगता के कारण लोनी में व्यवस्था पटरी पर आ रही है। ल जल्द हम सभी मिलकर इस कॉरोना महामारी को हराएंगे और फिर से जीवन सामान्य गति से चलने लगेगा। इस समय माननीय विधायक जी की अपील पर सामाजिक, धार्मिक, एनजीओ, आरडब्ल्यूए संगठनों द्वारा भी लोगों की मदद की जा रही है जो अनुकरणीय एवं सराहनीय है।



Comments