वार्ड नंबर 37 में पार्षद सरदार सिंह भाटी घर में कोरिटाईन होने के बाद भी वार्ड में कराया सेनिटाइजर



धनसिंह-समीक्षा न्यूज  

आज वार्ड नंबर 37 में पार्षद सरदार सिंह भाटी घर में कोरिटाईन होने के बाद भी पार्षद  ने अपने वार्ड की चिंता करते हुए आज वार्ड में सेनिटाइजर कराया गया इस मौके पर कालीचरण पहलवान रवि भाटी  सदस्य टेलीफोन एडवाइजर कमेटी भारत सरकार कैलाश यादव अशोक भाटी  भाजपा युवा नेता आर डब्लू के अध्यक्ष  राम चरण प्रधान और समिति के सदस्य भगत करोना यौध्या सुनील पवार राजेश यौध्या ने सुबह से ही पूरे वार्ड में लगे रहे। इस मौके पर रवि भाटी ने नगर आयुक्त महोदय और महापौर आशा शर्मा  को हार्दिक आभार व्यक्त किया और कालीचरण पहलवान  ने सभी देश वासियों और भाई बहनों से आग्रह किया है कि दो गज की दूरी और मास्क लगाकर रहें अशोक भाटी  ने गौरी शंकर ईन्कलेब में किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो एक दुसरे की मदद करें यैसा आहृवान किया और कैलाश यादव ने आपस में एक दूसरे की सहायता करें और पार्षद भाई सरदार सिंह भाटी जो करोना पाज़िटिव होने पर भी हम सभी वार्ड की सेवा में लगे हैं हम पार्षद भाई सरदार सिंह भाटी  को हार्दिक आभार और धन्यवाद करते हैं और प्रभू से प्रार्थना करता हूं कि हमारे भाई पार्षद जल्दी ठीक हो कर हम सबका मार्गदर्शन करें जय हो







Comments