धनसिंह-समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। वार्ड 78 मे हमारे महामंत्री पप्पु पहलवान के माध्यम से इस कोरोना काल मे निवासियों द्वारा गुरुद्वारा रोड पर अवेध मंडी लग रही है उसको हटवाया जा रहा है। रोड पर अवेध मंडी नही लगने दी जायेगी। सब्जी फल विक्रेताओं ने पूरे रोड का अतिक्रमण कर लिया है। एक साथ काफी तादाद मे ठेले लगा कर खडे होते हैं। महिलाओं से बदत्मिज़ी से पेश आते है। इन को हटाते समय कई बार मारने की धमकी दे चुके है। इस अवेध मंडी को अगर नही हटाया गया तो आने वाले समय मे इस रोड से गाड़ी से निकलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो जायेगा। मैं हार्दिक आभार प्रकट करता हूं शोभित, पंकज , सुनील, वीरेंदर, प्रेम त्यागी, जितेंदेर, आशीष की इस मंडी को हटाने के लिये आप सभी सहयोग कर रहे हैं। सभी वार्ड 78 के निवासियों का भी इस अवेध मण्डी को हटाने मे सहयोग चाहिये ।
Comments
Post a Comment