धनसिंह—समीक्षा न्यूूज
गाजियाबाद। राष्ट्रीय व्यापार मंडल गाजियाबाद के बैनर तले व्यापारी नववर्ष के अवसर पर एक बैठक का आयोजन बालूपुरा कालका गढ़ी स्थित व्यापारी नेता पंडित राकेश शर्मा के कार्यालय पर पुराना शहर गाज़ियाबाद के अध्यक्ष पूर्व पार्षद मुनींद्र आर्य की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक के दौरान राष्ट्रीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सभी व्यापारी भाई बहनों को बधाई दी । मुनींद्र आर्य ने भारतीय नव वर्ष के पहले दिन को मूर्ख दिवस या फर्स्ट अप्रैल के रूप में मनाई जाने वाली अंग्रेजी संस्कृति द्वारा भारतीय संस्कृति पर कुठाराघात का पुरजोर विरोध किया और सभी से आज से भारतीय नव वर्ष मनाने की अपील की और संकल्प लिया। व्यापारी नेता पंडित अशोक भारतीय उपाध्यक्ष पश्चिम उतर प्रदेश ने प्रशासन द्वारा आगामी ग्राम पंचायत चुनाव को देखते हुए शहरी क्षेत्र में व्यापारियों के लाइसेंसी हथियार को जमा कराए जाने के अध्यादेश को व्यापारियों की सुरक्षा के खिलाफ बताते हुए हथियार जमा ना कराए जाने की मांग की गई।
बैठक में उपस्थित सभी व्यापारीयों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर व्यापारिक नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पंडित राकेश शर्मा, अशोक भारतीय, प्रदीप चौधरी, पंडित हिमांशु शर्मा, प्रवीण बत्रा, मोहन सिंह रावत, बालकिशन गुप्ता, संजय गोयल, मुनींद्र आर्य, तरुनिमा श्रीवास्तव, डॉक्टर सोनिका शर्मा, पूनम चौधरी, संदीप त्यागी रसम, प्रवीण भाटी,प्रदीप पाठक, वेदप्रकाश शर्मा, चन्द्रभान सिंह, वीरेन्द्र कंडेरा, अमन शर्मा, उमेश कंडेरा, विकास चुग आदि उपस्थित रहे। संचालन प्रदीप पाठक ने किया।
Comments
Post a Comment