श्रीमती रंजीता धामा ने विधार्थियों को राजनीतिक व सामाजिक परिस्थितियों से कराया अवगत




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

लोनी। परमहंस विहार गेट वार्ड नं 9 स्थित फ्यूचर कंप्यूटर एजुकेशन के डायरेक्टर पंडित मोहित शर्मा ने निज संस्थान पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। 

कार्यक्रम मे भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा मुख्य अतिथि के रूप में पँहुची।

संस्थान के डायरेक्टर पंडित मोहित शर्मा व कालोनीवासियों ने रंजीता धामा का फूल-माला पहनाकर व बुके देकर स्वागत किया।

लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने कार्यक्रम मे उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि 1 अप्रैल को आज से शुरू बजट और हमारे सरकारी कार्य शुरू करने के उपलक्ष में और हमारे भारतवर्ष की जो शुरुआत की है जिससे हमारे सभी प्रकार के खाते और बजट लागू होता है और अपने भारतवर्ष की सभी उपलब्धियां बताई तथा तेजी से बदल रही भारत देश की राजनीतिक व सामाजिक परिस्थितियों से विधार्थियों को अवगत कराया।

इस अवसर पर समाजसेवी पंडित नितिन शर्मा, पंडित गौरी शंकर, देवेन्द्र भंडारी, रजनी शर्मा, जितेन्द्र कुमार सहित सैकड़ों की संख्या मे इंस्टीटयूट के छात्र व छात्राएं उपस्थित रही।

Comments