सफाई व्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगो मे आक्रोश: ललित कश्यप

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। विजय नगर जोन में सफाई के लिए तैनात टेंपो की संख्या पहले ही बेहद कम है। कुल 9 टेम्पो विजय नगर जोन के लिए दिए गए हैं। जिसमे से 5 खराब हैं। जबकि एक टेम्पो पूजा सामग्री को इकट्ठा करने का काम करता है। नगर निगम वार्ड—27 केे पार्षद ललित कश्यप का कहना है कि पूजा सामग्री के टेम्पो भी हर वार्ड में नही आता। जिससे पूजन सामग्री का सामान ऐसे ही बिखरा रहता है। वार्ड 27 से पार्षद ललित कश्यप ने बताया कि कर अधिकारी बनारसी दास पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विजय नगर जोन में वार्ड 27 और क्रासिंग रिपब्लिक सबसे ज्यादा टैक्स देता है। हर साल करीब 2 करोड़ टैक्स अकेले इसी वार्ड से जाता है। लेकिन सुविधा के नाम पर निगम के अधिकारी आंखें मूंद लेते हैं। यहां तक के पूजा सामग्री भी ऐसे ही खुले में पड़ी है। जिसे काफी पवित्र माना जाता है। ललित कश्यप ने कहा कि निगम के इस गैरजिम्मेदाराना व्यवहार से स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं और कभी उनका गुस्सा फूट सकता है।



Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज