धनसिंह-समीक्षा न्यूज
लोनी। गत सप्ताह कोरोना कर्फ्यू के दौरान नगरपालिका में सेनिटाइजेशन व साफ सफाई का कार्य युद्धस्तर पर किया गया है।वर्तमान में प्रदेश ही नही बल्कि पूरा देश कोरोना महामारी से भयभीत है।आए दिन होने वाली मौतों से नागरिकों के बीच एक अंजाना डर हमेशा बना रहता है। नगर में नागरिको की सुरक्षा के लिए पालिकाघ्यक्ष ने सड़कों व गलियों में सैनिटाइजेशन कराकर सुरक्षा का भरोसा दिलाया है। जिस पर नागरिको ने धन्यवाद करते हुए पालिकाध्यक्ष की सराहना की है। लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा एवं अधिशाषी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने दो दिन पूर्व कर्मियों के साथ आवश्यक बैठक कर पालिका कर्मियों को पूरे नगर में सैनिटाइज करने के निर्देश दिए।सफाई इंस्पेक्टर दिनेश कुमार के नेतृत्व में रविवार को चमन विहार,विकास कुंज,सुनीता विहार,न्यू विकास नगर, इकराम नगर, डीएलएफ, लक्ष्मी गार्डेन,विष्णु गार्डेन, राजीव गार्डेन,परमहंस विहार,नीलम फैक्ट्री रोड,मूवी मैजिक रोड,लोनी रेलवे स्टेशन,तथा दिल्ली सहारनपुर रोड में सभी जगह पर सैनिटाइज करवाया गया। नगर में बीते दिनों पीड़ितों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिसको लेकर पालिकाध्यक्ष ने चिंता का विषय बताते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए हमें अपनी सुरक्षा खुद करनी होगी।यदि कोई जरूरी कार्य न हो तो नागरिक घर से बाहर न निकले।चेहरे पर मास्क अवश्य लगाएं।
Comments
Post a Comment