धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। किसान आंदोलन को चलते हुए काफी महीने हो चुके हैंं। किसान आंदोलन कि अगुवाई अनेक नेताओं ने की। इस दौरान आंदोलन में काफी उतार चढ़ाव आये। जिसके चलते अब इस किसान आंदोलन के मुख्य नेता राकेश टिकैत है। किसान आंदोलन के मद्देनज़र किसान नेता राकेश टिकैत पूर्व विधायक मदन भैया के खेकडा आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच किसान आंदोलन को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। चर्चा के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने मदन भैया से किसान मुद्दे पर सहयोग कि अपील की। जिस पर पूर्व विधायक मदन भैया ने किसान नेता राकेश टिकैत को किसान आंदोलन में हर तरह से सहयोग देने का आश्वासन देते हुए कहा कि वह किसानों की लड़ाई में हर तरह से किसानों एवं किसान नेताओं के साथ हैं। किसानोें से जुडी जिस तरह कि आवश्यकता पडेगी वह उसी तरह का सहयोग करेंगे।
Comments
Post a Comment