पप्पु पहलवान के द्वारा शालीमार गार्डन क्षेत्र में करवाया जा रहा है निरंतर सौन्दरीयकरण का कार्य



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। वार्ड 78 शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद में महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वारा शालीमार गार्डन क्षेत्र में निरंतर सौन्दरीयकरण का कार्य करवाया जा रहा है। वजीराबाद रोड से 150 फूटा के अंदर आने पर  महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वारा बहुत ही सुन्दर स्टेचू बनवाया जा रहा है जो की दिखने में बहुत सुन्दर लगे और जो भी व्यक्ति शालीमार गार्डन में आये उसे अद्भुत लगे। ऐसा पहले भी शहीद स्थल बनाकर वो कर चुके हैं।  क्षेत्र के लोग शहीद स्थल को सेल्फी पॉइंट बोलने लगे हैं। क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य करने पर क्षेत्र के सभी निवासी आपका हार्दिक आभार और धन्यवाद व्यक्त करते हैं। 


Comments