धनसिंह-समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद । कांग्रेस से पार्षद मनोज चौधरी ने एक बयान के माध्यम से खुलासा किया कि उनके क्षेत्र एल ब्लॉक के सजंयनगर मे एक परिवार में मां बेटी रहती हैं मां कल सुबह कोरोना से मौत हो गई बेटी दोनों पैरों खराब है। वह अपने आप उठ व चल नहीं सकती शाम चार बजे पडोसियों ने सूचना दी कि गुडिया बेड से नीचे गिर गई। उन्होंने बताया कि प्रशासन को सूचना दी गई शैलेन्द्र कुमार ए डीएम सिटी से फोन पर समस्या के बारे बताया उन्होंने पूरी मदद का भरोसा दिलाया अन्य अधिकारियों ने फोन उठाया मधुबन बापू धाम थाना प्रभारी अमित खारी ने प्रयास किया आठ बजे तक कोई प्रशासन का अधिकारी जब नही मौके पर पहुंचा। तो तो संजय नगर तीन समाजसेवी चेतन व पार्थ व एक बेटी किट पहनकर मदद करने पहुंचे। उन्होंने बेटियां को बेड पर लैटाया व मकान को सैनिटेशन किया। उन्होंने कहाँ कि ऐसे समाजसेवियों मे तेह दिल से धन्यवाद करता हूँ फिर मैंने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण वीर चौधरी को समस्या से बारे अवगत करवाया। उन्होंने तत्काल मंत्री वी के सिंह से समस्या से अवगत करवाया। मंत्री जी ने तत्काल प्रभाव से बेड की व्यवस्था करवाने के लिए मैं तेह दिल से धन्यवाद देता हूँ प्रशासन से निवेदन करता हूँ अनाथ व विकलांग व्यक्तियों के ईलाज को प्राथमिकता दे ओर सुनिश्चित करें ऐसे कोई व्यक्ति बिना ईलाज ना रहने पाये। मंत्री जी रामा हास्पिटल में व्यवस्था करवाने व गाजियाबाद में आॅक्सीजन बढाकर 50 करवाने के लिए धन्यवाद देता हूँ आज किससे गिले सिकवे करें। उन्होंने कहाँ कि हर.कदम प्रशासन को कोसने से कुछ नहीं होगा प्रशासनिक अधिकारी भी हमारी आपकी तरह इंसान हैं और पूरी क्षमता से कार्य कर रहे है। जब कोरोना के डर से हमारी इंसानियत मजबूर हो गई कि हम चाहकर भी मदद नहीं कर सके इतना मजबूर मैंने अपने आप कभी नहीं देखा दोस्तों सच तो यह है कि हमारा मेडिकल सिस्टम इतना मजबूत नहीं है जिस तरह से राष्ट्रीय आपदा आई हैं मेरा देश वासियों से निवेदन है कि जरुरी ना तो घर से ना निकले सावधानी बरतें मास्क लगाये जान हैं तो जहान हैं समझे न्यूज चैनलों से मेरा निवेदन है किसी भी राजनीतिक दलों के नेताओं को कोरोना बहस मे ना बैठाये।
Comments
Post a Comment