पार्षद तेजपाल सिंह राणा ने किया निर्माण कार्य का निरीक्षण




धनसिंह-समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। नगर निगम वार्नं बर 64 के पार्षद एवं भाजपा नेता तेजपाल सिंह राणा ने बृहस्पतिवार को बताया कि वार्ड 64 गरिमा गार्ड़न के इरशाद गार्ड़न में शमशाद पब्लिक स्कूल के सामने वाली गली में 4 दिन पूर्व किये गए उद्घाटन वाले निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। मौके पर नालियों के निर्माण कार्य में इस्तेमाल की जा रही ईंटों की क्वालिटी खराब पाई गई तो तुरंत काम रुकवाकर अच्छी क्वालिटी की ईंटों का उपयोग करने के सख्त निर्देश दिए इसके साथ अन्य त्रुटियों को भी ठीक कराया गया।



Comments