धनसिंह-समीक्षा न्यूज
साहिबाबाद। मंगलवार को पप्पू कॉलोनी गली नंबर 1 में धर्मशाला का सौंदर्य करण कराने का उद्घाटन पार्षद यशपाल पहलवान के द्वारा किया। उन्होंने बताया पप्पू कॉलोनी के लिए एक धर्मशाला है उसका फोन तो करो 12 लाख रुपए की लागत से होगा जिससे क्षेत्र में लोगों को फायदा होगा लोग इसलिए शादी, बर्थडे, छोटा-मोटा प्रोग्राम कर सकेंगे गया इस अवसर पर राजपाल कांगड़ा, अमर सिंह टॉक, कनेष चंदेल, वीरू मामा, संजीव बाबूलाल, रामपाल टांक, अनिल चौधरी, सनी करोतया, मूंगा सुम्मरी, सोनू गहलोत, शशि भंवरा, मनीष मेहरा, यशपाल पर्चा, सुभाष शेखर पर्चा व गौरव आदि लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment