पार्षद विनोद कसाना ने अपने वार्ड में कराया सेनेटाईज



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। रविवार को नगर निगम गाजियाबाद वार्ड—20 के पार्षद विनोद कसाना ने अपने भोपुरा में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए अपने वार्ड के सम्मानित परिवारों के घर घर जाकर भोपुरा गाँव व तुलसी निकेतन कालोनी में सेनेटाईज कराया। श्री कसाना ने कहा कि पूरे वार्ड में लगातार होगा सेनेटाईज़ ताकि इस भयंकर महामारी से बचाव हो सके। सम्मानित जनता से भी अपील की गयी मास्क व दो गज़ की दूरी का विशेष ध्यान रखे। इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम के कर्मचारी मौजूद रहे।




Comments