विधायक नंदकिशोर गुर्जर के सख्त तेवर के बाद मन्डोला में खुला गेहूं क्रय केंद्र



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

लोनी। विधायक नंदकिशोर गुर्जर के सख्त तेवर के बाद शनिवार को गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने मन्डोला में गेहूं क्रय केंद्र खोलने के आदेश जारी कर दिए है। शुक्रवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किसानों की समस्या का समाधान नहीं होने पर स्वयं रूपनगर क्रय केंद्र पहुंचकर तालाबन्दी कर दी थी और प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए 24 घंटे में मन्डोला में गेहूं क्रय केंद्र खोलने को कहा था। क्रय केंद्र खोलने के आदेश जारी होने पर विधायक ने जिलाधिकारी, एसडीएम लोनी व अन्य अधिकारियों का आभार भी जताया है।


विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा प्रदेश सरकार है किसान हितेषी, अन्नदाताओं ने जताया विधायक नंदकिशोर गुर्जर का आभार:

मन्डोला में गेहूं क्रय केंद्र खुलने के आदेश जारी होने की सूचना मिलते ही मन्डोला, मीरपुर हिन्दू, खानपुर, पचायरा, नानू समेत दर्जनों गांव के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी ने विधायक नंदकिशोर गुर्जर का आभार जताते हुए कहा कि अधिक दूरी और भौगोलिक दृष्टि से औचित्यहीन होने के कारण किसान रूपनगर नहीं जा पाता था। आवागमन में भी किसानों पर अधिक आर्थिक बोझ पड़ रहा था ऐसे में माननीय विधायक जी को हमने उनके आवास पर लगने वाले जनता दरबार में जाकर किसानों की समस्या से अवगत कराया था। माननीय विधायक जी के अथक प्रयासों से आज मन्डोला में क्रय केंद्र खुल पाया है इसके लिए हम सभी विधायक जी, प्रदेश सरकार और प्रशासन का आभार व्यक्त करते है।

वहीं विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मा. योगी आदित्यनाथ जी की सरकार किसान हितेषी सरकार है और किसानों से संबंधित कोई भी समस्या सामने आती है तो उसका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है। कल रूपनगर क्रय केंद्र में तालाबन्दी के बाद जिला एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा 24 घंटे में क्रय केंद्र खोलने के लिए मुझे आश्वस्त किया गया था। खुशी की बात है कि जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय, स्थानीय एसडीएम व अन्य अधिकारियों ने लोनी के किसानों की एक बड़ी समस्या को गंभीरता से लेते हुए उसका निस्तारण किया। सभी अधिकारी बधाई के पात्र है। भविष्य में भी लोनी के किसानों का हित सर्वोपरि एवं सुरक्षित रखा जाएगा।

Comments