पीएम मोदी करते हैं मन की बात, लेकिन जन की नहीं सुनते: सतीश शर्मा




धनसिंह-समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। पूर्व मंत्री सतीश शर्मा का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा मन की बातें करते हैं, लेकिन जन की बातें क्या हैं उन्हें समझने की कौशिशें नहीं करते हैं। आज जनता कोरोना महामारी से त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है और देश का पीएम आज भी बंगाल के चुनाव में उलझा हुआ है। देश को अच्छे दिन आने का सपना दिखाकर आज देश भयावह दिन देख रहा है। जनता को बीच मझधार में छोड़ दिया गया है। आज अस्तपालों में बेड से लेकर , वेंटिलेटर, आक्सीजन आदि के लिए दर दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं। देश आज जिन परिस्थितियों से गुजर रहा है उसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार में बैठे मंत्री जिम्मेदार हैं।



Comments