कोरोना में सरकार फेल, कालाबाजारी हो चुकी है शुरू: राहुल चौधरी




धनसिंह-समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष राहुल चौधरी का कहना है कि देश में वर्तमान कोरोना के हालात बेकाबू हैं और देश में हजारों लोग मौत के आगोश में समां रहे हैं। बिना चिकित्सा के देश का युवा और बुजुर्ग सड़कों पर दम तोड़ रहे हैं। देश में रेमिडिसीवर इंजेक्शन तक की कालाबाजारी की जा रही है और देश की सरकार हाथ पर हाथ बैठे हुई है। प्राइवेट अस्पताल पूरी तरह से निरंकुश हैं और अस्पतालों में आक्सीजन आदि की कमी है। केंद्र सरकार को कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए पांच से छह महीने का समय मिला था लेकिन सरकार ने कोरोना से निपटने के बजाये, चुनाव में अपना पूरा फोकस लगा दिया। आज देश बबार्दी के कगार पर पहुंच गया है लेकिन पीएम मोदी के लिए सत्ता बड़ी है ना कि जनता।



Comments