धनसिंह-समीक्षा न्यूज
साहिबाबाद। भाजपा युवा मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष संदीप चौधरी ने गाजियाबाद की जनता से अपील की है कि बिना किसी कार्य के घर से बाहर ना निकले क्योंकि जान है तो जहान है। संदीप चौधरी ने कहा कि हालात बहुत बिगड़ चुके हैं क्योंकि संक्रमित हुए मरीज के इलाज के लिए अस्पतालों में भी जगह नहीं बची ! अब लोगों के बचने का एकमात्र तरीका सिर्फ सोशल डिस्टेंस एवं सावधानी बरतना है ! हमें अपने साथ-साथ अन्य लोगों को भी जागरूक करना होगा तभी हम बच सकते हैं और उन्हें बचा सकते हैं। मौजूदा सरकार द्वारा मरीजों के लिए पूरी व्यवस्था करने का प्रयाास किया जा रहा है लेकिन संक्रमित हुए लोगों की संख्या इतनी ज्यादा है की सारी सुविधाएं कम पड़ रही है ! संदीप चौधरी ने कहा की 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी बात का पूरा ध्यान रखें और इस पर अमल करने का प्रयास करें ! जब हम जागरूक हो गए तो समाज जागरूक होगा और जब समाज जागरूक हो जाएगा पूरा देश इस महामारी से बच सकता है ! हमारे द्वारा बरती गई सावधानी से ही हमारे और हमारे परिवार की सुरक्षा है ।
Comments
Post a Comment