धनसिंह-समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। समाज वादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी रामदुलार यादव ने कहा कि हमें अब पहले से भी अधिक सजग होना पडेगा, क्योंकि कोरोना मरीजों का रोजाना ना सिर्फ आंकडा बढता जा रहा है, बल्कि नए कीर्तिमान भी बन रहे हैं। यदि हम अब भी सजग नहीं हुए तो कोरोना का कहर बरसना तय है। सजग होकर ही हम अपना व अपने परिवार का कोरोना से बचाव कर सकते हैं। रामदुलार यादव ने कहा कि देश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही। पहली लहर में भी इतने अधिक मरीज नहीं थे। जितने मरीज दूसरी लहर में सामने आ रहे हैं। यह सब हमारी लापरवाही का ही नतीजा है। कोरोना मरीजों के आगे तो बैड व अस्पताल भी कम पड़ रहे हैं। आॅक्सीजन व दवा की भी कमी हो रही है। यदि हमने लापरवाही बरतना जारी रखा तो स्थिति और अधिक भयावह होगी और कोई भी कोरोना के कहर से नहीं बच पाएगा। ऐसे में कोरोना से बचने के लिए हमें जहां पूरी सावधानी बरतनी होगी, वहीं लापरवाही भी बंद करनी होगी। बिना मास्क के खुद घर से ना निकले, साथ ही दो गज दूरी का भी पालन करें। हमारे द्वारा बरती गई लापरवाही के कारण कहीं ऐसा ना हो कि उसका खामियाजा हमारे परिवार को भी भुगतना पड़े ! इसलिए सावधानी बरतें जागरूक रहें और अन्य लोगों को भी इस खतरनाक वायरस के प्रति जागरूक करने का काम करे।
Comments
Post a Comment