धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। दा स्पोर्ट्फिट क्रिकेट अकेडमी जो इंदिरा प्रियदर्शनी पार्क अर्थला गाजियाबाद में गाजियाबाद की शान, युवाओं के दिल की धड़कन, मुख्यातिथि वरिष्ठ समाजसेवी श्री सिकंदर यादव ने उद्घाटन किया। अकादमी के डायरेक्टर अजय यादव ने बताया कि पूरा मैदान हरा भरा है। इस मैदान पर डे-नाईट क्रिकेट मैच खेलने के लिए लाइट भी लगी है जो खिलाड़यिों के अभ्यास करने और मैच खेलने के लिए उपयोगी है। मुख्यातिथि वरिष्ठ समाजसेवी श्री सिकंदर यादव ने कहा क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए और क्रिकेट के खिलाड़ियों के भविष्य को आगे बढ़ाने के लिए ये एकेडमी खोली गई है। इस एकेडमी में नए खिलाड़ियों के साथ-साथ क्रिकेट में दिलचस्पी रखने वाले छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस मौके पर श्री अजय शर्मा ( पूर्व टेस्ट खिलाडी, टी एन मैमोरियल क्रिकेट एकेडमी इंदिरामुराम गाजियाबाद) वकार अहमद ( पूर्व रणजी खिलाडी,बीसीसीआई लेवल वन कोच) सुमित नरवाल ( पूर्व रणजी खिलाडी , हरियाणा) जितेंद्र शर्मा (दा स्पोर्ट्फिट क्रिकेट अकेडमी) सहित एकेडमी के खिलाड़ी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment