धनसिंह-समीक्षा न्यूज
साहिबाबाद। लाजपत नगर की पूर्व पार्षद प्रत्याशी पंडित हिमांशु शर्मा ने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी क्षेत्रवासियों व व्यापारी भाइयों से निवेदन है की मेरी प्रार्थना को आप सभी स्वीकार करोगे। हिमांशु शर्मा ने कहा कि लाजपत नगर मे करोना के बड़ते प्रकोप के कारण कई घरों के चिराग बुझ गए है साथियों ना तो आपको और मुझे बचाने सरकार आएगी ना ही प्रशासन अगर अपने और अपने परिवार का बचाव हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। अब बेशक जीविका चली जाए मगर जीवन नहीं जाना चाहिए अगर जीवित रहे तो दोबारा उठकर खड़े हो जाएंगे और यह सच्ची श्रद्धांजलि उन लाजपत नगर वासियों के लिए होगी जिन्होंने अपने परिवार के चिराग खो दिये है । बहुत से लोग आज भी करोना संक्रमण से हॉस्पिटल यह हॉस्पिटल के बाहर यह घर या फिर आॅक्सीजन सिलेंडर की किलत के कारण जीवन जीने के लिए मौत से संघर्ष कर रहे हैं! पंडित हिमांशु शर्मा ने कहा कि अब वह समय आ गया कि हम इंसानियत का पैगाम जन जन तक पहुंचाने का काम करें और लाजपत नगर को एक बंद मुट्ठी में संगठित करके यह बुद्धिमता का परिचय दें इस संकट में हम सब लोग एक हैं और सत्ता में बैठे इन सफेदपोश नेताओं को भी संकेत देने का काम करें कि अब हमने अपने और अपने परिवार व क्षेत्र की जनता की हिफाजत हम स्वयं करेंगे ! हिमांशु शर्मा ने कहा की सबसे पहले मैं अपने कार्यालय को कल से एक सप्ताह के लिए सबसे पहले बंद करने का काम करूंगा ! लाजपत नगर की जनता से भी अनुरोध करूंगा कल से वह भी अनावश्यक रूप से अपने घर से बाहर ना निकले ज्यादा से ज्यादा घरों में रहे !
Comments
Post a Comment