कोरोना मैं कई अपने चले गए और कई अपने जिंदगी मौत से लड़ रहे हैं पता नहीं क्या होगा: हिमांशु लव

 



धनसिंह-समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। नगर निगम वार्ड नंबर 39 के पार्षद एवं भाजपा नेता हिमांशु लव ने बुधवार को अपने विचार रखते हुए कहा कि पता नहीं कहां तक जाएगा यह कोरोना मैं कई अपने चले गए और कई अपने जिंदगी मौत से लड़ रहे हैं पता नहीं क्या होगा अभी और कितनों की जान लेगा यह कोरोना बीमारी और लानत है हमारे जनप्रतिनिधि होने पर कि हम किसी भी अपने अथवा समाज के उस व्यक्ति की मदद नहीं कर पा रहे जो हमारे साथ है कोरोना से ग्रस्त व्यक्ति को हम अस्पताल में दाखिल नहीं करा सकते आॅक्सीजन सिलेंडर तक भी उपलब्ध नहीं करा  सकते तो हम क्या कर सकते हैं क्या यह दिन भी देखने को मिलेगा यह हमने कभी नहीं सोचा था किस व्यक्ति की जिंदगी कितने दिन है यह आज कोई नहीं कह सकता बस मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि हमें सब कुछ प्रभु पर छोड़ देना चाहिए और प्रभु का ध्यान करना चाहिए अब इस महामारी से प्रभु ही बचा सकते हैं और कोई नहीं ।



Comments