फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले से हिंदू संगठनों ने मंगवाई माफी



समीक्षा न्यूज संवाददाता

लोनी। थाना लोनी बॉर्डर के अंतर्गत आने वाली कालोनी राहुल गार्डन मे रहने वाले कपिल कुमार पुत्र धर्म सिंह ने दिनांक 5 अप्रैल 2021 को फेसबुक पर एक आपत्तिजनक स्टेटस लगाया गया। जिसका स्क्रीनशॉट हिंदू संगठनों ने ले लिया। उसे स्टेटस को देख कर हिंदू समुदाय में रोष पैदा होने लगा और उस लड़के का पता लगाने में लग गए। खोजबीन के उपरांत उस लड़के से बजरंगदल हिन्दुस्तान गौरक्षा विभाग राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय राहुल गोला गौरक्षक ने बातचीत की जिसमें उसने बताया की फेसबुक पर किसी अज्ञात व्यक्ति की आईडी से आई हुई। पोस्ट को उसने सेव कर भावना में बहकर अपने फेसबुक स्टेटस पर लगा लिया था। उसके बाद उसकी पोस्ट वायरल होने लगी जिससे संपूर्ण भारत के हिंदू संगठनों के द्वारा उसके फोन पर कॉल आने लगी।

जिससे कपिल को लगा कि शायद उसकी पोस्ट से हिंदू भाइयों की भावनाओं को ठेस पहुंची है, उसके लिए उसने क्षमा मांगी और क्षमा याचना की वीडियो बनाकर सभी से अनुरोध किया की आगे से उससे कोई इस तरह की गलती नहीं होगी।

इस दौरान वीर बघेल, बजरंग दल हिंदुस्तान से प्रांत अध्यक्ष सचिन प्रजापति, प्रांत मंत्री अंकुर राज प्रजापति, जिला अध्यक्ष कु़वर अनुपम ठाकुर, नगर अध्यक्ष सचिन पाल, वार्ड मंत्री कैलाश चौधरी, राकेश प्रजापति, मोहित सिंह, शैलेंद्र जी व गौरक्षा दल से जिला अध्यक्ष आशु ठाकुर विश्व हिंदू परिषद से केशव पंडित व समस्त बजरंग दल हिन्दुस्तान टीम मौजूद रहीं।

Comments