आॅक्सीजन की व्यवस्था भी कराए जिला प्रशासन:तेजपाल सिंह राणा




धनसिंह-समीक्षा न्यूज  

\साहिबाबाद। नगर निगम वार्ड नंबर 64 के पार्षद एवं भाजपा नेता तेजपाल सिंह राणा का बुधवार को कहना है कि ये हो क्या रहा है लोग तड़प तड़प कर मर रहे हैं दावे किए जा रहे हैं सैकड़ो हजारों मैट्रिक टन आॅक्सीजन भेजी गई। आखिर कहाँ भेजी गई मिल नही रही लोगों को सिस्टम एक्शन में आए गाजियाबाद की बात कर रहा हूँ पूरे शहर में पब्लिक स्कूलों सरकारी स्कूलों और इंजीनियरिंग कॉलेजों को कोविड हॉस्पिटल में तब्दील करें और उनमें आॅक्सीजन की उपलब्धता कराएं बहुत हो गई हवाई घोषणायें अपने कार्यकतार्ओं का मैंने हाल देखा जो चुनाव के समय आकाओं के फरमान पर घर घर जाकर जी जान लगा देते हैं किसी की माता, किसी ने पिताजी, भाई बेड और आॅक्सीजन ना मिलने से तड़प तड़प कर गुजर गए गाजियाबाद में बेड और आॅक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए शहर के माननीय जनप्रतिनिधियों अब एक्शन ये लीजिए कि हर खाली पड़ा प्रतिष्ठान हॉस्पिटल बन जाए।



Comments