महानगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के भाजपा युवा नेता रवि भाटी ने जरूरतमंदो को साहिबाबाद गाजियाबाद से प्रत्येक दिन पहुंचवा ऑक्सीजन सलेंडर




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। महानगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के भाजपा युवा नेता रवि भाटी दूरसंचार मंत्रालय सलाहकार सदस्य ने जरूरतमंदो को श्री राम मंदिर साहिबाबाद गाजियाबाद से ऑक्सीजन सलेंडर प्रत्येक दिन पहुंचवा रहे हे जिन नर्सिंग होम मे ऑक्सीजन सलेंडर एवम ऑक्सीजन की कमी हे और मरीजों को ऑक्सीजन की जरुरत हे उन नर्सिंग होम मे एवम जिन लोगो को घरो मे ऑक्सीजन की जरुरत पड़ रही हे रवि भाटी जी टेम्पू द्वारा जो फैक्ट्री से भरवाकर जहाँ 12 से 15 घण्टे ऑक्सीजन भरवाने मे लगते हे वहा से खाली सलेंडरो मे ऑक्सीजन भरवाकर नर्सिंग होम एवम जरुरतमंतो को ऑक्सीजन सलेंडर की मदद करके लोगो की जान बचा रहे हे जबकि भाजपा नेता रवि भाटी के बड़े भाई कोरोना वायरस से संक्रमित होकर आईसीयू मे एडमिट हे वो जिंदगी की जंग लड़ रहे हे और कोरोना वायरस से उनकी ताई जी का दिहान्त भी हो गया हे अन्य परिवार के सदस्य भी कोरोना वायरस से संक्रमित हे इस दुःखद संकट भरे समय मे भी वह सेवाभाव से जरुरतमंदो को ऑक्सीजन देकर उनकी मदद कर रहे हे।





Comments