धनसिंह-समीक्षा न्यूज
साहिबाबाद । वार्ड 78 शालीमार गार्डन में महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के माध्यम से आज न्यू क्रिएशन पब्लिक स्कूल के चौकीदार के शव का दाह संस्कार करवाया जा सका। कोरोना बीमारी की वजह से चौकीदार की मृत्य हो गयी थी। पहले उनकी धर्मपत्नी ने बोला कि गाँव ले के जाएंगे मगर एम्बुलेंस की व्यवस्था न होने पर वो नहीं ले जा पाये। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, पप्पु पहलवान ने एसडीएम और चौकी इंचार्ज पंकज शर्मा को बोल कर उनकी मदद से शव को दाह संस्कार के लिए भिजवाया। उनका कोई रिश्तेदार नहीं था तो मैंने खुद पीपीई किट पहनकर शव को एम्बुलेंस में रखवाया है। इस कोरोना काल मे क्षेत्र के निवासियों के लिए कार्य करने पर आप का हार्दिक आभार और धन्यवाद व्यक्त करते हैं। आप सब से अनुरोध है की बिना मास्क के बाहर न निकले।
Comments
Post a Comment