धनसिंह—समीक्षा न्यूज
असहाय एवं जरुरतमन्द लोगों की मदद के लिये सदैव तत्पर "साथी हाथ बढ़ाना" संगठन की संस्थापक अनीता प्रजापति को कोरोना काल में हुए लाकडाउन के दौरान जरुरतमंद लोगों को दवाई - भोजन- कपड़े आदि उप्लब्ध करा मानवता के प्रति किये गये सेवाभाव के लिये महिला उन्नति संस्था द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनीता प्रजापति ने बताया कि उनके संगठन साथी हाथ बढ़ाना के नाम से ही संगठन के उददेश्य के बारे में जानकारी मिल जाती है। असहाय लोगों समर्पित हमारा संगठन गरीब बच्चों के लिये पाठ्य सामग्री के साथ संकीर्तन मंडली के द्वारा लोगों को अध्यात्म के प्रति भी जागरुक करता है। उन्होने बताया कि महिला उन्नति संस्था द्वारा दिया गया सम्मान उन्हे एक नई उर्जा के साथ कार्य करने की प्रेरणा देगा। वहीं डा राहुल वर्मा ने बताया कि बहुत अच्छा लगता है जब महिलायें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाती दिखायी देती है। संस्था द्वारा समाज के विकास में योगदान देने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किये जाने का क्रम जारी है। इस दौरान महासचिव अनिल भाटी, विजय तंवर, ओमवीर बघेल, रणजीत सिंह और अमित शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment