वीर शिरोमणि हिंदू सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज की मनाई पुण्यतिथि



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

लोनी। वीर शिरोमणि हिंदू सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर भारत रक्षा मंच लोनी विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने उनको नमन करते हुए उनकी पुण्यतिथि मनाई और भारत रक्षा मंच लोनी विधानसभा अध्यक्ष महंत चंद्रपाल भगत जी ने संगठन महामंत्री सहमति से वार्ड नंबर 3 राजनगर 30 फुटा रोड लोनी से डॉक्टर एसके विश्वास को भारत रक्षा मंच लोनी विधानसभा से मंत्री पद के दायित्व से घोषणा की गई है और उनसे उम्मीद करते हैं वह देश सेवा और मुखर हिंदू प्रखर राष्ट्र दिव्य मंत्र के साथ कार्य करेंगे और इसमें सम्मिलित हुए कार्यकर्ता उपाध्यक्ष सत्य मावी मेरठप्रांत मीडिया प्रभारी हेमंत कुमार सहगल इत्यादि कार्यकर्ता शामिल हुए और महंत चंद्रपाल भगत जी ने हिंदू समाज को संबोधित करते हुए सभी का आह्वान किया हिंदू बहन भाइयों को जातिवाद को छोड़कर हिंदुत्व को मजबूत करना चाहिए और यह शाश्वत सत्य है भारत हिंदू राष्ट्र है।

Comments