एकजुट होकर गाइडलाइन का पालन करने से मिलेगी कोरोना पर विजय:हिमाशु लव



 धनसिंह-समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। भाजपा नेता व निगम पार्षद हिमाशु लव ने कहा कि देश में खतरनाक कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम लोग मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। हम एकजुट होकर कोरोना का मुकाबला करेंगे तो कोरोना पर जल्द ही विजय पाने में कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि यह समय सब कुछ भूलकर मानवता का धर्म निभाने व एक.दूसरे की मदद करने का है। हमें लोगों को जागरूक भी करना होगा क्योंकि कोरोना पर जागरूक होकर ही विजय प्राप्त की जा सकती है। इसके लिए हम सभी को मास्क लगाना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग पालन करना होगा। हमें यह ध्यान रखना होगा कि हम सुरक्षित होंगे तो हमारा परिवार सुरुक्षित होगा और परिवार सुरक्षित होगा तो समाज सुरक्षित होगा, तभी पूरा देश इस संक्रमण से सुरक्षित रह पाएगा।

Comments