लोनी की सफाई व्यवस्था जल्द दुरुस्त नहीं हुई तो प्रवासी विकास मंच करेगा विरोध प्रदर्शन : सुशील श्रीवास्तव




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

लोनी। प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव जी द्वारा लोनी विधानसभा के अलग-अलग वार्डों में जिसमें, वार्ड नं.1 आंजली विहार, वार्ड नं.28 DLF अंकुर विहार, वार्ड.3, वार्ड, नं.4 इलायची पुर, वार्ड नं.27 आदेश नगर, वार्ड नं.22 विकास कुंज, वार्ड नं.5 न्यू विकास नगर, में संगठन की आगामी योजनाओं पर संगठन की समस्त टीम के साथ विशेष चर्चा की गई एवं लोनी में चौपट हो चुकी सफाई व्यवस्था को लेकर जल्द युद्ध स्तर पर लड़ाई लड़ने के लिए समस्त टीम को अवगत कराया, साथ ही बैठक के उपरांत लोनी के अलग-अलग वार्डो में कुछ नव नियुक्तियां भी की गई,

बैठकों को संबोधित करते हुए प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने कहाँ,

लोनी में सफाई व्यवस्था को लेकर कुछ समय पहले लोनी के उपजिलाधिकारी मोहदय को एक माह पहले ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया था, जिसमें लोनी नगर पालिका के संपूर्ण वार्डों में साफ-सफाई की व्यवस्था को सुचारू रूप से दुरुस्त करने के लिए आग्रह किया गया था, परंतु नगर पालिका एवं गुरु कंपनी के द्वारा लोनी में जो नरक की स्थिति पैदा हो गई है, उसको लेकर प्रवासी विकास मंच जल्द युद्ध स्तर पर कार्य करने का कार्य करेगा, जबकि लोनी में रह रहे प्रवासी परिवार नगरपालिका द्वारा लगाए जाने वाले टैक्स को भी समय के अनुकूल भुगतने का कार्य करता है, फिर भी आज सफाई के नाम पर लोनी की जो स्थिति है, वह काफी नरक-जनक हो चुकी है, जिसको लेकर संगठन जल्द ही अपना अगला कदम उठाएगा, साथ ही आज संगठन द्वारा जो नव नियुक्तियों की गई हैं उसके लिए में संगठन का अध्यक्ष होने के नाते, आप सभी का संगठन में हार्दिक स्वागत करता हूँ, इसी तरह आप और हम मिलकर संगठन को एक नई दिशा में ले जाने का कार्य करेंगे, इस मौके पर वार्ड नं.1 के अध्यक्ष अंकित गुप्ता, वार्ड नं. 27 के अध्यक्ष अरविंद चौहान, वार्ड नं.3 के अध्यक्ष दयाशंकर तिवारी, वार्ड नं.4 के अध्यक्ष पप्पू सिंह, वार्ड नं.28 के अध्यक्ष अनिल कुमार, वार्ड नं.5 के अध्यक्ष सिकंदर यादव, वार्ड नं. 22 के अध्यक्ष राजा वर्मा आदि अपनी-अपनी टीमों के साथ बैठकों में उपस्थित रहे।

Comments