धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने 4 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहर नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नम्बर 30 बागरानप, वार्ड नम्बर 23 और वार्ड नम्बर 19 में जनचौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को आदेश दिए। भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा ने लोनी विधानसभा में पिछले वर्षों में भाजपा के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि आज लोनी भाजपा नेतृत्व, विधायक मा. नंदकिशोर गुर्जर जी के नेतृत्व में विकास के पथ पर अग्रसर है। इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कांवड़ मार्ग पर लगभग 6 करोड़ की राशि से बन रहे नाला निर्माण के कार्य का निरीक्षण कर ठेकेदार को गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा।
विधायक ने गिनवाईं क्षेत्र की उपलब्धियां, कहा बदहाल से खुशहाल बनी है लोनी, सर्वांगीण विकास की दोहराई प्रतिबद्धता:
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बागरणप, सरल कुंज, सरस्वती विहार, सुनीता विहार, संगम विहार आदि कॉलोनियों में जनचौपाल के दौरान पेंशन, बिजली बिल, प्रमाण पत्र, कानून व्यवस्था आदि से जुड़ी समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसका निस्तारण किया। इस दौरान विधायक ने बागरणप के 900 वर्ष पुराने ऐतिहासिक तालाब को पर्यटन स्थल बनाने व अन्य समस्याओं के जल्द निस्तारण का आश्वासन देते हुए कहा कि हमें लोनी की जिम्मेदारी मिली थी तब लोनी विकास के मामलें में शून्य थी। नगरपालिका से लेकर देहात तक मूलभूत सुविधाएं नगण्य थी। आप लोगों के आशीर्वाद से आज लोनी विधानसभा में हजारों करोड़ों रूपये के विकास कार्य हुए है और भविष्य में कई बड़े प्रोजेक्ट भी यहां आएंगे, पेरिफेरल का कार्य भी शुरू हो चुका है। शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, सड़क, पानी और कानून व्यवस्था के क्षेत्र में हमने आपके दिए गए आशीर्वाद के बलबूते स्वंय को साबित किया है। शिक्षा के क्षेत्र में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं था हमने इसकी लड़ाई लड़ी और आज 2 डिग्री कॉलेज एक आईटीआई हमारे क्षेत्र में है। ठंड में हमारे बच्चें फर्श पर बैठते थे आज स्कूलों के आधारभूत ढांचों में डेढ़ करोड़ से अधिक की राशि से अभूतपूर्व सुधार आया है। चिकित्सा के क्षेत्र में लोनीवासियों को दिल्ली का रूख करना पढ़ता था और केजरीवाल जैसा मुख्यमंत्री जब दिल्ली के अस्पतालों में लोनीवासियों का ईलाज करने से मना करता है तो मन को बहुत पीढ़ा हुई और इसका समाधान हमने खोजा माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आशीर्वाद और मा. केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह के सहयोग से 100 बेड के अत्याधुनिक अस्पताल के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। लोनी स्वास्थ्य केंद्र के आधुनिकीकरण व विस्तारीकरण पर कार्य चल रहा है।
विधायक ने बताया कि अंधेरे में डूबी रहने वाली लोनी आज जगमग कर रही है। मुख्य सड़क गलियां, पौधों से सजे डिवाइडर आधुनिक लोनी की तस्वीर है। बिजली व्यवस्था को सुधारते हुए हमने अभी तक 250 करोड़ से अधिक खर्च कर 9 बिजली घरों का निर्माण, 12 हजार नए खंबे, 372 नए ट्रांसफार्मर की स्थापना की गई और जिससे आप लोगों को निर्बाध रूप से बिजली प्राप्त हो रही है। आज लोनी की सड़कों पर आमजनता फर्राटे भर रही है, चाहे बंथला फ्लाईओवर, लोनी तिराहे से भोपड़ा का 6 लाइन का रोड, बॉर्डर पर आधुनिक बस अड्डे का निर्माण कार्य हो या दशकों से हमारे माथे का कलंक पुस्ता रोड, आज पुस्ता रोड किसी स्वर्ग से कम नहीं है। एक समय में लोनी भ्रष्ट अधिकारियों के लिए ऐशगाह होती थी और कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं थी लेकिन आज लोनी भ्रष्ट अधिकारियों के लिए कालापानी है। भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई हुई और कानून व्यवस्था चाक-चौबंद है। अब हमारा ध्यान क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलें इस दिशा में है जल्द इसके लिए जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा जिसमें योग्यतानुसार लोगों को रोजगार दिया जाएगा। क्षेत्र की जनता ने मुझे इतना आशीर्वाद और स्नेह दिया है कि इसका ऋण आजीवन चुकता नहीं हो सकता।
विधायक ने कहा कैंप लगाकर अधिकारियों के सामने निस्तारित होगी सभी समस्याएं:
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनता ने समस्याओं के निस्तारण में आ रही दिक्कतों को विधायक के सामने रखा जिस पर विधायक ने कहा कि जल्द बड़े स्तर पर पूरे लोनी में जनचौपाल का आयोजन किया जाएगा। जनचौपाल में अधिकारियों की मौजूदगी में पेंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण प्रभावी ढंग से किया जाएगा।
इस दौरान भाजपा जिलामंत्री डॉ सुदेश भारद्वाज, सभासद विनोद नागर, जोली प्रजापति, मेनका खत्री, ज्ञानचंद प्रमुख, शेरा प्रधान, अजब सिंह नागर, संजय एडवोकेट, अर्जुन नागर, विशाल नागर, राजा नागर, परवेज मास्टर समेत स्थानीय कॉलोनी वासी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment