संदेश संस्था के द्वारा ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का किया शुभारंभ




मनोज तोमर—समीक्षा न्यूज  

गौतमबुधनगर। गौतम बुध नगर डाबर की संस्था संदेश द्वारा ग्राम चौना में एडवांस ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन संदेश संस्था के कार्यकारिणी  सदस्य गौतम वोहरा एवं मनिका इंफिनिटी ब्यूटी अकैडमी की डायरेक्टर मनिका पाल द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर किया गया  इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को ब्यूटीशियन के एडवांस तकनीकी के बारे में उनको जानकारी देना है साथ ही साथ इसको कैसे व बिजनेस के रूप में कर कर सकते हैं इसके बारे में संदेश संस्था के प्रबंधक सुशील कुमार ने बताया कि ब्यूटीशियन क्षेत्र में बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए इस एडवांस ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है और यह कार्यक्रम 5 अप्रैल से 11 अप्रैल तक चलेगा संदेश संस्था के सहायक प्रबंधक आर.पी.सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। कार्यक्रम के दौरान डॉ.सुमन गुप्ता, मंजू जोशी, शिव सिंह रावत, सुमित, संजीव, उत्सव, रिंपी, मंजू, शिवानी मोनिका पाल, स्वाति, शिवानी खारी, जमुना, मंजू कोरी, चंदा राणा ब्यूटीशियन प्रशिक्षण करने वाली छात्राएं विधि शर्मा, ज्योति, प्रियंका रानी, ज्योति निर्मल, मालती, दिव्या राणा, पूजा, नेहा, रुखसार, गीता, संजना, मोनिका, पूनम, अलका, काजल, गीता सिसोदिया, वीना पाल, अंजलि आदि छात्राएं उपस्थित रही।

Comments