आप स्वस्थ होंगे तो परिवार भी स्वस्थ होगा: हिमांशु शर्मा


 

धनसिंह-समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। लाजपत नगर वार्ड 75 से पूर्व पार्षद प्रत्याशी एवं समाजसेवी पंडित हिमांशु शर्मा ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोविड-19 जैसे खतरनाक दौर में अपने साथ-साथ अपने परिवार को भी सुरक्षित रखने का काम करें और इसके लिए जागरूक होना बहुत जरूरी है। हिमांशु शर्मा ने कहा कि मुझे आशा है की आप स्वस्थ होंगें और परिवार में भी सभी स्वस्थ होंगें। कृपया आप अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें और कुछ समय के लिए सार्वजनिक रूप से मिलने से बचे। क्योंकि आप इस समाज की अमूल्य धरोहर हैं और मै चाहता हूं , की मेरा हर एक आदरणीय, माता, बहन, बुजुर्ग एवं युवा मित्र और उसका परिवार स्वस्थ एवम् सुरक्षित रहे। लेकिन हमें स्वस्थ रहने के लिए अपने साथ-साथ अपने परिवार के लोगों को भी जागरूक करना होगा और उन्हें बताना होगा कि हमेशामास्क लगाकर रखें और सोशल  डिस्टेंस का पूरा पालन करें ! पंडित हिमांशु शर्मा ने कहा कि अगर इस संकट में मैं किसी भी तरह आपके काम आ सकूं तो मैं आपकी सेवा में 24 घंटे सातों दिन तत्पर पर हूँ ! हम सुरक्षित होंगे तो समाज सुरक्षित होगा और जब समाज सुरक्षित होगा तो पूरा देश सुरक्षित होगा।



Comments