लॉकडाउन कोरोना की समस्या का हल नही : प्रशांत कौशिक



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। समाजसेवी व समाजवादी पार्टी के नेता प्रशांत कौशिक का कहना है कि लॉकडाउन कोरोना की समस्या का हल नहीं है। अगर लॉकडाउन लगा तो फिर से वही हालत पैदा हो जाएंगे, जो पिछले साल हुए थे। इस बार उद्यमी, कारोबारी और आम आदमी बिल्कुल इसके लिए तैयार नहीं है कि वह लॉकडाउन की मार झेल सके। अगर वह कोरोना से बच भी गए तो बेरोजगारी और ठप्प बाजार लोगों की जान ले लेगा। उन्होंने सरकार से अपील की कि सरकार लॉक डाउन की बजाए अस्पतालों में बेड बढ़ाने व वैक्सिनेशन पर ध्यान दें। अगर बेड लॉकडाउन समस्या का हल नही : प्रशांत कौशिक की संख्या मैं इजाफा हो जाता है तो लोगों को काफी राहत मिलेगी। साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वह कोरोना की गाइडलाइंस को माने और मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का कड़ाई से पालन करें।

Comments