शुक्रवार को 112 कोरोना मरीजों को दी आॅक्सीजन: पार्षद यशपाल पहलवान



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। पार्षद यशपाल की टीम ने आॅक्सीजन सिलेंडर के रूप में 112 करोना मरीजों की जान बचाई। वार्ड-10 के अंतर्गत आने वाली पप्पू कॉलोनी में भाजपा पार्षद यशपाल पहलवान द्वारा फ्री आॅक्सीजन का वितरण से रोगियों को जीवनदान मिल रहा है। पिछले कई दिनों से पार्षद द्वारा गठित टीम जरूरतमंदों को आॅक्सीजन सिलेंडर के साथ ही हर संभव मदद पहुंचाने में जुटी है। शुक्रवार को भी 112 लोगो को आॅक्सीजन सिलेंडर वितरण किए गए। पार्षद के इस सेवा कार्य की जानकारी होने पर लोग लगातार आ रहे है। बता दें कि पार्षद यशपाल पहलवान ने कोरोनाकाल में लोगों की सहायता के लिए अम्बेडकर दलित उथान सुधार समिति की टीम गठित की हुई है जिसमें 40 युवा शामिल हैं। पार्षद ने बताया कि जरूरतमंदों को आॅक्सीजन सिलेंडर मिल सके इसके लिए सोनीपत आॅक्सीजन प्लांट, मुंडका दिल्ली, मुज्जफर नगर, मेरठ, गाजियाबाद लालकुआं के प्लांटो पर समिति के युवक लाइनों में लगे रहते है। प्लांटों से बडे आॅक्सीजन सिलेंडर रिफिल कराकर लाए जाते हैं। इस प्रकार 150 से 200 जरूरतमंदों को आॅक्सीजन दी जा रही है। इस सेवा कार्य में भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महामंत्री पप्पू पहलवान, उपाध्यक्ष चमन चौहान, अविन्द राणा, राजा चारण, अमित शर्मा, पवन शर्मा,

सुशील कांगड़ा, मोंटू चंदेल, राहुल ठाकुर, जीत वेनिवाल, अनिल चौधरी, दीपक पिहवाल, परविंदर कागड़ा, मनीष मेहरा, सुनील चंदेल, रवि छजलाना व गौरव टांक आदि का सहयोग मिल रहा है।



Comments