धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। प्राचीन श्रीराम मंदिर शालीमार गार्डन मैन साहिबाबाद गाज़ियाबाद के आइसोलेशन सेंटर में नि:शुल्क कोविड 19 आरटी—पीसीआर, रेपिड कोरोना टेस्ट एवम आँखो के केम्प मे 150 लोगो की नि:शुल्क जांच हुई पार्षद सरदार सिंह भाटी ने कहा सुखस्य दुःखस्य न कोऽपि दाता परो ददातीति कुबुद्धिरेषा ।
अहं करोमीति वृथाभिमानः स्वकर्मसूत्रे ग्रथितो हि लोकः ॥
समस्त जीवन और सृष्टि स्वकर्म के सूत्र में बंधे हुए हैं इसी सुक्ति को अपने जीवन का आधार बनाते हुए समाज की सेवा में समर्पित प्राचीन श्री राम मंदिर आइसोलेशन सेंटर में आज साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा जी के सौजन्य से आरटी—पीसीआर कोविड - 19 की जांच का निशुल्क कैंप लगाया गया. पार्षद सरदार सिंह भाटी जी ने इस कैंप में जांच कराने आये समस्त आमजनों को वैक्सीन लगवाने के साथ 2 कोविड नियमों का पालन करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
रवि भाटी दूरसंचार मंत्रालय सलाहकार समिति सदस्य एवम समाजसेवक ने समस्त शुभचिंतकों एवं समाज के गणमान्य नागरिकों को सदैव उनके सामाजिक हित के कार्यों में सहयोग के लिए धन्यवाद एवं शुभेच्छा प्रकट करी.भाजपा नेता रवि भाटी ने कहा की ये समाज के आशीर्वाद एवं आत्मीयता का ही परिणाम हैं की प्राचीन श्री राम मंदिर आइसोलेशन सेंटर से समाज के हर वर्ग को निशुल्क ऑक्सीजन,दवाईया ,राशन किट, आरटी—पीसीआर जांच आँखो की जांच एवं अन्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त करें मे यह सेवा कर संतोष प्राप्त कर रहा हैं, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सुवचन - सेवा ही संगठन से हम आगे भी इसी प्रकार समाजहित में निरंतर आप सबके सहयोग से कार्य करते रहेंगे.
साहिबाबाद विद्यायक कार्यालय प्रभारी हरिचंद शर्मा जी आज प्राचीन श्रीराम मंदिर के आइसोलेशन सेंटर मे चल रहे कोविड 19 टेस्ट एवम अन्य सुविधायो के केम्प मे आए हरिचंद शर्मा जी ने पार्षद सरदार सिंह भाटी, रवि भाटी, कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव एवम मंदिर समिति के सदस्यों के प्रयासों को सराहा एवं शुभकामनायें दी.
कालीचरण पहलवान जी कहा की भाजपा युवा नेता रवि भाटी एवम प्राचीन श्रीराम मंदिर समिति के सदस्य एवम समाज के सहयोग से यह सेवा पिछले 30 दिनों से निशुल्क ऑक्सीजन सिलिंडर एवम अन्य सुविधायो यहां चल रह मे सभी सहयोगियों को धन्यवाद करता हु l
कैलाश यादव ने प्राचीन श्रीराम मंदिर के आइसोलेशन सेंटर मे निशुल्क कोविड 19 कोरोना टेस्ट लगवाने के लिए साहिबाबाद विधानसभा से लोकप्रिय विधायक आदरणीय सुनील शर्मा जी एवम विधायक कार्यालय प्रभारी हरिचंद शर्मा जी का इस केम्प को लगवाने के सहयोग के लिए धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।
केम्प मे गाज़ियाबाद एमएमजी हॉस्पिटल डॉक्टर की टीम लैब टेक्नीशियन यातिम जी,अवधेश जी,एएनएम डॉ महिमा,नेत्र ऑप्टिकल रविंद्र सिंह चौहान ने बताया आज यहां 150 लोगो की निशुल्क जांच हुई जिसमे सभी की रैपिड रिपोट नेगेटिव आई है एवम मंदिर समिति के सदस्य इस मोके पर सुदीप शर्मा, यशपाल भाटी, अशोक भाटी, सोमनाथ चौहान, रामजीवन सिंह, साहिल कपूर, छुट्टन तोमर,राहुल, अशोक शिशोदिया, जगदीश लाल, सुधीर,जितेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र, हरीश, उदयभान ठाकुर, मोनू सेंगर,नाहर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment