15 फीसदी की हाउस टैक्स बढ़ोत्तरी उचित कदम नहीं: हिमांशु लव



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। भाजपा पार्षद हिमांशु लव का कहना है कि गाजियाबाद नगर निगम एक जून से हाउस टैक्स में 15 फीसदी की बढ़ोतरी करने जा रहा है वह सरासर गलत है। नगर निगम हर साल अप्रैल माह में हाउस टैक्स के बिल जारी करता है। इस बार कोरोना के मामले बढ़ने स बिल जारी नहीं किए जा सके। शहर के करीब चार लाख लोगों को अगले माह स हाउस टैक्स के बिल जारी होंगे। बिल में 15 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। यानी की चार लाख करदाताओं पर आर्थिक बोझ पड़ेगा। इस बीच महापौर आशा शर्मा ने कहा हु कि पूर्व प्रस्ताव और विकास कार्यों के हिसाब से हाउस टैक्स बढ़ाया जाना।

Comments