15% हाउस–टेक्स बढाना जनता के साथ घोर अन्याय: राम दुलार यादव

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता पूर्व सिटी वोर्ड गाज़ियाबाद सदस्य राम दुलार यादव ने नगर निगम

गाज़ियाबाद द्वारा गाज़ियाबाद निवासियो पर गृह – कर 15% बढ़ाने के प्रस्ताव की घोर निन्दा करते हुए उसे नगर आयुक्त, मेयर साहिबा आशा शर्मा जी से अबिलम्ब वापस लेने की मांग की है | राम दुलार यादव ने कहा है कि नोटबंदी , जी०एस०टी०. ने ब्यापारी वर्ग से लेकर गाज़ियाबाद के निवासियों की आर्थिक स्थिति को वेसे ही कमजोर कर दिया है तथा पिछले एक साल से वैश्विक महामारी कोरोनो के करण से लॉकडाउन झेल रही जनता तबाह है उसके सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है ऐसी भयावह स्थिति में हाउस – टेक्स 15% बढाना जनता के साथ घोर अन्याय है| नगर – निगम क्षेत्र में रहेने बाले लोगो को इस समय चिहिन्त कर जो आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोग है, उनकी आर्थिक मदद करनी चाहिए खाद्यान्नों का वितरण करना चाहिए उल्टा उन पर कर का बोझ लादना कहा तक उचित है| जनता की महंगाई से वेसे ही कमर टूट रही है, उल्टा उन पर कर का बढाना मानवता के साथ खिलवाड़ भी है| उचित कार्यवाही की अपेक्षा जन भावनाओके अनुरूप करने का

आग्रह करते है |

Comments